New Updates

6/recent/ticker-posts

Avani Lakhera : Biography in Hindi

 अवनि लखेरा जीवन परिचय (Avani Lakhera Biography in Hindi)

अवनि लखेरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वह पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जितने वाली पहली भारतीय महिला बनी। फाइनल मुकाबले में अवनि ने 248.9 अंक प्राप्त करके पहला स्थान पाया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के क़्वालीफाई में धीमी शुरुआत से करी. फिर उन्होंने खेल में सुधार करते हुए फाइनल में बेहतर प्रर्दशन किया। टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने में सफल रही। वह इसी साल UAE में हुए पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

 

अवनि लखेरा जीवन परिचय

अवनि लखेरा का जन्म 08 नवंबर 2001 राजस्थान के जयपुर में हुआ. उनके पिता का नाम प्रवीण लेखरा जो रेवेन्यू विभाग में RAS अफसर है।और माता का नाम श्वेता लेखरा है उन्होंने एयर राइफल की कोचिंग जेपी नौटियाल और चन्दन सिंह से ली।

नाम

अवनि लखेरा

निक नाम

अवनि

जन्म दिनांक 

08 नवंबर,2001

जन्म स्थान

जयपुर, राजस्थान

उम्र

19 वर्ष

पिता का नाम

प्रवीण लेखरा

माता का नाम

श्वेता लेखरा

कॉलेज

यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, में लॉ स्टूडेंट

शिक्षा

लॉ स्टूडेंट

मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक गोल्ड मेडल, पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप सिल्वर मेडल

कोच

चन्दन सिंह, जेपी नौटियाल

ट्रेनिंग

जगतपुर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, जयपुर, राजस्थान

खेल

शूटिंग

हाइट

5 फ़ीट 3 इंच

 

2012 में अवनि अपने पिता के साथ जयपुर से धोलपुर जा रही थी। जहां उस समय उनके पिताजी जॉब करते थे तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो जाता हैं। जिसमे अवनि गंभीर रूप से घायल हो जाती है उन्हें हॉस्पिटल में तीन महीने तक एडमिट रहना पड़ता हैं एक्सीडेंट के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ जाती है जिससे वह चलने में असमर्थ हो जाती है अवनि जब चलने में असमर्थ हो गई तो उसके बाद वह बहुत टूट गई और अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। उनके माता और पिता के काफी प्रयासो के बाद अवनि का आत्म विश्वास लोटा।

 

व्हीलचेयर में आने के बाद अवनि ने अपनी पढ़ाई पे ध्यान देना शुरू कर दिया। लेकिन उनके पिताजी जी चाहते थे अवनि शूटिंग और तीरंदाजी भी करे जिस से उनका मन भी बहल जाये।अवनि ने अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी "अ शॉट एट हिस्ट्री पड़ी। फिर उन्होंने शूटिंग में अपना भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया। अवनि ने 2015 में जगतपुर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू करी। 2015 में उन्होंने स्टेट लेवल में गोल्ड मेडल जीता।फिर वह अपनी शूटिंग में निखार लाते हुए नेशनल लेवल पर पांच गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता।



https://knowledgekibaat2021.blogspot.com/

 

Post a Comment

0 Comments