New Updates

6/recent/ticker-posts

शहनाज गिल करियर, फैमिली, पॉपुलर सॉन्ग : Shehnaaz Gill Biography

 

 

Shehnaaz Gill Biography in Hindi – Family, Career, Hit Song, Education Etc

 


दोस्तों आज के लेख में आप पढ़ेंगे शहनाज गिल के बारे में जो पंजाबी फिल्म अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर है. वह बिग बॉस 13 में भी हिस्सा ले चुकी है. शहनाज गिल का पूरा नाम शहनाज कौर गिल है.  वह 2021 में गूगल के द्वारा जारी किये गए मोस्ट सर्च पर्सनालिटीज इंडिया में तीसरे नंबर पर रही रही। वह इस समय में जाना माना नाम है. उनको प्यार करने वाले फैंस की संख्या करोड़ों में है. इस लेख में शहनाज कौर गिल की बायोग्राफी (shehnaz gill biography) को विस्तार से जानेंगे। जिसमें होगा। शहनाज गिल करियर, शहनाज गिल फैमिली, शहनाज गिल एजुकेशन, शहनाज गिल फिगर, शहनाज गिल की पसंद के अलावा उनके जीवन से जुड़े विवादों के बारे में और कई रोचक जानकारियां।

Shehnaaz Gill Biography – शहनाज गिल बायोग्राफी हिंदी

 

 

नाम

शहनाज गिल

पूरा नाम

शहनाज कौर गिल

उपनाम

सना

जन्म दिनांक

27 जनवरी 1993

उम्र

28 वर्ष  

जन्म स्थान

चंडीगढ़, पंजाब

वर्तमान शहर

चंडीगढ़

पेशा

अभिनेत्री, सिंगर, मॉडल

शैक्षिक योग्यता

ग्रेजुएट (बी.कॉम)

कालेज

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,फगवाड़ा, पंजाब   

स्कूल

डलहौजी हिल टॉप स्कूल, डलहौजी, हिमाचल

राष्ट्रियता

भारतीय

धर्म

सिख

जाति

सिख जाट

राशि

कुंभ

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

शौक

डांसिंग, सिंगिंग और वीडियो बनाना      

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

10.6 million

फेसबुक फॉलोअर्स

2.3 million

ट्विटर फॉलोअर्स

857.7 k

यूट्यूब फॉलोअर्स

1.75 million

इंस्टाग्राम आईडी 

@ShehnazKGill

फेसबुक आईडी

https://www.facebook.com/ShehnazKGill

ट्विटर आईडी

@Ishehnaaz_gill

यूट्यूब आईडी

youtube.com/channel/UCjTXLT2vbLd9pmJT9_TXEtA

 

Shehnaaz Gill Figure Size - शहनाज गिल फिगर साइज

 

 

वजन

54 किलोग्राम लगभग

शरीर की आकृति

32-28-32

आंखों का रंग

ब्राउन

बालों का रंग

काला

कद

5 फ़ीट 5 इंच

 

Shehnaaz Gill Family - शहनाज गिल फैमिली

 

 

पिता(Father)

संतोख सिंह सुख

माता(Mother)

परमिंदर कौर

भाई (Brother)

शहबाज बेदशा

 

Shahnaz Gill Career - शहनाज गिल करियर 

 

 

डेब्यू सॉन्ग

शिव दी किताब से 2015 में

डेब्यू टेलीविज़न

बिग बॉस 13 से 2019 में

डेब्यू फिल्म

काला शाह काला से 2019 में

 

शहनाज गिल ने अपने करियर की शुरुवात एक मॉडल के रुप में करी. उन्हें मॉडलिंग करने के कुछ समय के बाद ही गुरविंदर बराड़ ने अपनी पंजाबी म्यूजिक वीडियो एल्बम शिव दी किताब के लिए साइन किया। यह म्यूजिक वीडियो साल 2015 में रिलीज हुई थी.

इसके बाद शहनाज गिल ने कई पंजाबी और हिंदी एल्बम में काम किया, जो काफी हिट रही। उन्होंने खुद भी कई एल्बम में गाने गाये जो लोगो को काफी पसंद आये, उनके  ज्यादा तर सभी वीडियो गाने सोशल मीडिया में काफी हिट होते है और उन्हें काफी ज्यादा लाइक और व्यू मिलते है.

इसके अलावा शहनाज गिल ने 2019 में काला शाह काला पंजाबी फिल्म में तारो नाम का किरदार निभाया था और दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म हौसला रख में स्वीटी नाम का किरदार अदा किया। टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भाग भी लिया जहां लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया।  

Shahnaz Gill Popular Song - शहनाज गिल पॉपुलर सॉन्ग

 

कुरता पजामा

शोना शोना

भुला दूंगा

यारी

वहम

चेंज 

रोंदा अली पेटी

साध जट

पोह दा महीना

तोड़ा कुत्ता टॉमी

माइंड ना करी

तू यही है

कीप क्लैम

 

Shahnaz Gill Favorite List - शहनाज गिल की पसंदीदा सूची

 

 

पसंदीदा एक्टर

गिप्पी ग्रेवाल, अमरिंदर गिल

पसंदीदा सिंगर

बब्बू मान, अमरिंदर गिल

पसंदीदा सॉन्ग

जट लाइफ

पसंदीदा पर्सनालिटी

सिद्धार्थ शुक्ला

पसंदीदा कलर

ब्लू, रेड 

पसंदीदा खाना

कढ़ाई पनीर साथ में रुमाली रोटी  

पसंदीदा स्पोर्ट

वॉलीबॉल 

 

Shehnaz Gill Controversy - शहनाज गिल विवाद

शहनाज गिल का नाम सोशल मिडिया में हमेशा चर्चा में रहता है. वह कई विवादों में घीर कर काफी बार सुर्खियों में रही. बिग बॉस 13 में शहनाज गिल के हिमांशी खुराना के साथ कई झगडे हुए शो से बहार आने के बाद भी दोनों के बिच सोशल मिडिया में भी काफी झगडे हुए।

Shahnaz Gill and Siddharth Shukla relationship - शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता

बिग बॉस 13 में स्व.सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री को लोगो ने काफी पसंद किया। बिग बॉस 13 जितने के बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कई बारी साथ में देखा गया. दोनों ने साथ में वीडियो एल्बम भुला दूंगा में भी काम किया। लेकिन फिर अचानक सिद्धार्थ शुक्ला की मोत हो जाने से शहनाज गिल को काफी सदमे में देखा गया और दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।अभी भी शहनाज गिल कई मोको पर सिद्धार्थ की फैमिली के साथ नजर आती है.  


Post a Comment

0 Comments