New Updates

6/recent/ticker-posts

ऋषभ पंत का प्रारंभिक जीवन और क्रिकेट करियर की जानकारी - Rishabh Pant Biography in Hindi

 

Rishabh Pant Biography in Hindi

Age, Family, Cricket Career, Girlfriend




 

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज और विकेटकीपर है।जिसे हम सभी जानते है. ऋषभ पंत मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले 25 वर्षीय खिलाडी है। जो दिल्ली की रणजी टीम में खेलने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट Test Match, T20 और ODI के मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ बेहतरीन विकट किपरिंग करते है। ऋषभ आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान भी है। उनके परिवार में माता सरोज पंत के अलावा उनसे तीन साल बड़ी बहन साक्षी पंत है। उनके पिता राजेंद्र पंत का निधन साल 2017 में हो गया था। ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है, लेकिन उनका नाम अकसर उर्वशी रौतेला के साथ जोड़े जाने के कारण सुर्खियों में रहता है। ऋषभ का पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट है. धोनी को अकसर मैदान में ऋषभ को विकेट किपरिंग के गुण सिखाते हुए देखा गया है। तो आइये जानते है ऋषभ पंत के बारे में उनकी बायोग्राफी से knowledge ki baate ब्लॉग पर।

Rishabh Pant Biography in Hindi - Age, Family, Cricket Career, Girlfriend

ऋषभ पंत बायोग्राफी हिंदी में !

ऋषभ पंत का परिचय - Rishabh Pant Introduction

असली नाम - ऋषभ राजेंद्र पंत

उपनाम - पंत

व्यवसाय - भारतीय क्रिकेटर

जन्म दिनांक - 4 अक्तूबर 1997

जन्म स्थान - रुड़की , हरिद्वार, उत्तराखंड 

वर्तमान शहर - दिल्ली

उम्र - 25 वर्ष

राशि - तुला

धर्म - हिन्दू

जाति - ब्राह्मण (कुमाऊंनी)

राष्ट्रियता - भारतीय

शौक - गाने सुनना और स्विमिंग

ऋषभ पंत शारीरिक भौतिक अवस्था - Rishabh Pant Body Measurement

वजन - 63 kg लगभग

हाइट - 5'7"

बाइसेप्स - 14"

बालों का रंग - काला

आंखों का रंग - काला

ऋषभ पंत की शिक्षा की जानकारी - Rishabh Pant Education

स्कूल - दी इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून

कालेज - श्री वेंकटश्वर कॉलेज, दिल्ली

शैक्षिक योग्यता - बी कॉम स्नातक

ऋषभ पंत के परिवार का परिचय  -  Rishabh Pant Family

पिता - स्व - राजेंद्र पंत

माता - सरोज पंत

बहन - साक्षी पंत (बड़ी बहन)

गर्लफ्रेंड - ईशा नेगी

ऋषभ पंत डेब्यू मैच - Rishabh Pant Debut 

इंटरनेशनल T-20 मैच -  इंग्लैंड के विरुद्व 1 फरवरी 2017 को

इंटरनेशनल ODI मैच - वेस्टइंडीज के विरुद्व 21 अक्टूबर 2018 को

इंटरनेशनल Test मैच - इंग्लैंड के विरुद्व 18 अगस्त 2018 को

आईपीएल - दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ

रणजी मैच - दिल्ली की तरफ से 2015 को

 

ऋषभ पंत का प्रारंभिक जीवन और क्रिकेट करियर की शुरुआत - Rishabh Pant cricket career

ऋषभ पंत का जन्म रुड़की हरिद्वार में 4 अक्तूबर 1997 को मध्यवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ।  ऋषभ ने अपनी प्रारंभिक स्कूल की शिक्षा दी इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून से पूरी करी, उन्हें बचपन से ही क्रिकेट से काफी लगाव था. वह जब मात्र 12 साल के थे तब ऋषभ क्रिकेट की ट्रैनिंग लेने मशहूर क्रिकेट कोच तारक सिन्हा के पास हफ्ते के आखिरी दिन अपने पिता व माता के साथ दिल्ली जाया करते थे। ऋषभ के क्रिकेट के प्रति जुनून को देखकर उनके पिता रुड़की से दिल्ली में शिफ्ट हो गए। दिल्ली आने के बाद वह अपने कालेज की पढ़ाई श्री वेंकटश्वर कॉलेज में करने के साथ कोच तारक सिन्हा को पूर्ण रुप से समय देने लगे। तारक सिन्हा ऋषभ की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हुए। वह ऋषभ को गिलक्रिस्ट की तरह आक्रामक बल्लेबाज और बेहतरीन विकेटकीपर बनाना चाहते थे. तब उन्होंने ऋषभ को विकेटकीपरिंग के साथ आक्रामक बल्लेबाजी की  ट्रेनिंग देनी शुरु कर दी। जिसमें वह सफल भी रहे।

साल 2015 में ऋषभ ने दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उनके रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल से चयनकर्ताओं ने प्रभावित होकर बांग्लादेश में 2016 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्डकप की टीम में चयन कर लिया। ऋषभ ने भी चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया अंडर-19 वर्ल्डकप में 267 रन ठोक डालें। 

ऋषभ पंत के घरेलू और अंडर-19 वर्ल्डकप में खेली गई शानदार परियों के कारण साल 2016 में आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 1.9 करोड़ में खरीद लिया। जबकि उनका बेस प्राइस 10 लाख था। उन्होंने आईपीएल में अपना पहला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ खेला। जिसमें उन्होंने 40 बॉल पर 69 रन बनाये। उनका पहला आईपीएल सत्र कुछ खास नहीं रहा।

इसी साल 8 नवंबर को रणजी ट्रॉफी में उनके द्वारा खेली गई विस्फोटक पारी जिसमें उन्होंने  झारखंड के खिलाफ 48 बोलो पर शतक लगा दिया। यह पारी ऋषभ के करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उनके नाम की हर जगह चर्चा होने लगी।

साल 2017 में इंग्लैंड के साथ होने वाली T-20 सीरीज में उनका भारतीय टीम में चयन हो गया।  ऋषभ ने अपना पहला T-20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी 2017 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला।

इसके बाद साल 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला ODI इंटरनेशनल मैच 28 मार्च 2018 को पुणे में खेला।

इसी साल अगस्त में ऋषभ ने TEST Match में इंग्लैंड के खिलाफ 22 अगस्त 2018 को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में डेब्यू किया।

 

ऋषभ पंत बैटिंग संक्षिप्त विवरण - Rishabh Pant Batting Summary

ऋषभ पंत की बैटिंग का विवरण इस प्रकार है। उन्होंने 28 Test मैचों में 4 शतक और 7 अर्द्धशतक के साथ 1735 रन बनाये है। Test Match में उनका हाई स्कोर 159 रन है। जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में बनाया था.

ODI मैच में ऋषभ ने 114. 25 की स्ट्राइक रेट से 18 मैच में 529 रन बनाकर 3 अर्द्धशतक लगाए है। इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ऋषभ ने अपना ODI मैच का हाई स्कोर 78 रन बनाया था.

T-20 मैच में उन्होंने 41 मैच में 2 अर्द्धशतक लगाकर 123.12 की स्ट्राइक रेट से 623 रन बनाये है। जिसमें उनका हाई स्कोर 65 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ है.

आईपीएल 2016 से अभी तक ऋषभ ने 84 मैच में 1 शतक और 15 अर्द्धशतक लगाकर 147 की स्ट्राइक रेट से 2498 रन बनाये है। इसमें उनका हाई स्कोर 128 रन है.

 

ऋषभ पंत की रोचक जानकारी - Rishabh Pant Biography in Hindi

एडम गिलक्रिस्ट को देखकर ही ऋषभ पंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज बनने की प्रेरणा ली थी।

T-20 मैच में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय युवा खिलाडी है। उस वक्त उनकी उम्र 19 साल 120 दिन थी।

Test क्रिकेट में सिक्स के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋषभ पंत पहले भारतीय क्रिकेटर है।

Test क्रिकेट की चोथी पारी में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में ऋषभ ने 18 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाकर इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्द्धशतक लगाया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज है. यह रिकॉर्ड उन्होंने 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश में 267 रन बनाकर बनाया था। 

 

FAQ

ऋषभ पंत की आईसीसी Test Match रैंकिंग क्या है?

16

ऋषभ पंत की आईसीसी ODI Match रैंकिंग क्या है?

87

ऋषभ पंत की आईसीसी T20 Match रैंकिंग क्या है?

61


Post a Comment

0 Comments